National & world Current Affairs

24-11-2019

Q.हाल ही में भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी को पेटा यानि पुपिल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है – विराट कोहली 

Q.ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने वर्ष 2019 का वर्ड ऑफ द ईयर किस शब्द को घोषित किया – Climate Emergency 

Q.हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी डिफाल्टरो की लिस्ट में प्रथम स्थान पर कौन है – मेहुल चौकसी की गीतांजलि जेम्स

Q.हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूची में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में भारत का कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – सातवां

Q.भारत के किस राज्य द्वारा 1 जनवरी 2020 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है  – केरल

Q.विश्व मत्स्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है – 21 नवंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *