National & world Current Affairs

24-09-2019

राफेल विमान सौदा भारत द्वारा किस देश के साथ किया गया है – फ्रांस (दासौ एविशन कंपनी)

मिग-29 और सुखोई-30 एमकेआई विमान भारत किस देश से खरीद रहा है – रूस

एचसीएल के संस्थापक-चेयरमेन और पद्म भूषण से सम्मानित – शिव नादर

भारत के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने चार नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 34 हो गई।
1. न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी
2. न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट्ट
3. न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यन
4. न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय

भारत के टेनिस खिलाड़ी दिविज शरण ने अपने साथी इगोर जेलेनी के साथ मिलकर सैंट पीटर्सबर्ग का युगल का खिताब जीत लिया है।

भारतीय शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी ने मास्को में स्कोलकोवा फिडे महिला ग्रांपी में लगातार चार गेम जीतकर फाइनल राउंड से पहले ही अपनी जीत तय कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *