FATF – Financial Action Task Force
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) एक अंतर-सरकारी निकाय है जिसे फ्रांस की राजधानी पेरिस में जी7 समूह के देशों द्वारा 1989 में स्थापित किया गया। इसका काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग), सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार और आतंकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखना है।
पाकिस्तान को जून 2018 में ग्रे सूची में डाला था। अक्टूबर 2018 और फरवरी 2019 में हुए रिव्यू में भी पाक को राहत नहीं मिली थी।
वर्तमान में FATF के कितने सदस्य हैं? – 39 (जिसमें 37 सदस्य देश और 2 क्षेत्रीय संगठन शामिल हैं)
भारत FATF का सदस्य कब बना ? – 25 जून 2010
FATF के 34वें सदस्य देश के रूप में भारत को शामिल हुआ थाl
वर्तमान में एफएटीएफ के अध्यक्ष पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के जियांगमिन लियू हैंl
पाकिस्तान FATF का सदस्य नहीं हैl
विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा भारत के किस राज्य में स्थापित की गई है? – गुजरात (स्टेचू ऑफ यूनिटी सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति में)
स्टेचू ऑफ यूनिटी को विश्व के 100 महानतम स्थानो में टाइम्स पत्रिका द्वारा तैयार की गई सूची में जगह बनाई है)
दुनिया का सबसे बड़ा रेनफॉरेस्ट है? – दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील में अमेजन के जंगल
अमेजन के जंगलों में भयंकर आग लगने के कारण सुर्खियों में है अमेजन के जंगल प्लैनेट की 20% ऑक्सीजन पैदा करते हैं।
टू प्लस टू वार्ता किन दो देशों के बीच में होती है? – भारत तथा अमेरिका
TRIBER किस कंपनी की गाड़ी है? – Renault
प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में प्रथम स्थान पर है? – ड्वेन जॉनसन (8.94 cr)
– दूसरे स्थान पर क्रिस हेम्सवर्थ (6.54 cr)
– तीसरे स्थान पर रॉबर्ट डॉउनी जू (6.60 cr)
– चौथे स्थान पर अक्षय कुमार (6.50 cr)
प्रमुख घोटाले –
लालू प्रसाद यादव – 900 करोड चारा घोटाला
जय ललिता – 66.65 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति
बंगारू लक्ष्मण – ₹100000 की रिश्वत
ए राजा – 2G स्पेक्ट्रम घोटाला
अमर सिंह – नोट के बदले वोट मामला
कनिमोझी – 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने किस देश को हराकर ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीत लिया?- न्यूजीलैंड
भारतीय महिला हॉकी टीम ने किस देश को हराकर ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीता?- जापान
सीबीआई ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नियमों में उल्लंघन को लेकर एनडीटीवी के प्रवर्तक प्रणय राय, राधिका राय के खिलाफ केस दर्ज कियाl
अमेरिका ने ताइवान को 66 (F-16) लड़ाकू विमान भेजने की अनुमति दे दी, अमेरिका के इस फैसले से चीन ने नाराजगी जताई हैl