हिमाचल प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग के माध्यम से कब तक हर हिमाचली को स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए प्रयासरत है – 31 मार्च 2022
राज्य में घरों के नल कनेक्शनों का दायर 56.27 प्रतिशत से बढ़कर 68.22 प्रतिशत हो गया है।
धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे परियोजना हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – कांगड़ा
2019 में प्रदेश में आने वाले सैलानियों की संख्या कितनी थी – करीब 1.72 करोड़
विश्व बैंक ने हिमाचल प्रदेश राज्य सड़क परिवर्तन परियोजना (एचपीएसआरटीपी) के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की है – 585 करोड़ रुपये