National & world Current Affairs

24-04-2020

22 अप्रैल 2020 को बनाया गया 50वें पृथ्वी दिवस की थीम क्या थी – Climate Action

हाल ही में किस देश द्वारा सैन्य उपग्रह नूर लांच किया गया –  ईरान

सुजलम सुफलाम जलसंचय अभियान’ किस राज्य की जल संरक्षण योजना है –  गुजरात

हाल ही में सुबनसिरी नदी पर एक रणनीतिक पुल को पुनर्निर्मित किया गया और इसका उद्घाटन किया गया, यह भारत के किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है – अरुणाचल प्रदेश

रिलायंस जिओ की करीब 9.9% (43,574 करोड़) हिस्सेदारी किस कंपनी द्वारा खरीदने की पेशकश की है –  फेसबुक

कोरोनावायरस महामारी के दौरान देश की डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों के खिलाफ  लाए गए अध्यादेश में अधिकतम कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है –  7 साल

भारत में शांत घाटी कहां पर स्थित है  – केरला

हाल ही में किस बैंक ने अमेज़न एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट पर वॉयस-बैंकिंग सेवा शुरू की है –  ICICI बैंक

हाल ही में झारखंड राज्य द्वारा आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए कौन सी एप्लीकेशन लॉन्च की झारखंड बाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *