National & world Current Affairs

24-03-2020

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में वित्त मंत्री कौन है –  मनीष सिसोदिया

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला में नक्सलियों के हमले से कितने भारतीय सैनिक शहीद हो गए – 17

विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है – 22 मार्च

हर घर को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य कब तक का निर्धारित किया गया है –  वर्ष 2024

एशियाई खेलों में प्रथम स्वर्ण जीतने वाली भारतीय महिला कौन थी – कमलजीत संधू

विश्व में पहला गौरैया दिवस कब मनाया गया था – 20 मार्च 2010

भारत सरकार ने किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरोनावायरस पर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए ‘MyGov कोरोना हेल्पडेस्क’ की शुरुआत की – व्हाट्सएप्प

सार्क आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा इस महामारी से लड़ने के लिए वेबसाइट लॉन्च की – कोविड 19

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 के मुताबिक 156 देशों की सूची में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है – 144

वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2020 के अनुसार विश्व का सबसे खुशहाल देश कौन सा है –  फिनलैंड

भारत के किस पर्वतारोही ने सातों महाद्वीपों में सबसे ऊँचे ज्वालामुखी पर चढ़ाई करने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया है – सत्यरूप सिद्धांत

वह देश किसने हाल ही में परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया – अमेरिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *