ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से उगने वाली गुच्छी कई बीमारियों में रामबाण है। इसमें विटामिन बी, डी, सी और के की मात्रा अधिक होती है, जो दिल के मरीजों के लिए बहुत उपयोगी है। कुछ लोग इसे ताकत के लिए भी खाते हैं। देश में ही नहीं, विदेशों में भी इसकी खूब डिमांड रहती है। अमेरिका, यूरोप, फ्रांस, इटली और स्विट्जरलैंड के लोग इसे पसंद करते हैं।  Ref.24A

विश्व बैंक के मुताबिक जंगल में लगी आग बुझाने में हिमाचल देश में सबसे बेहतर हैl 2018 सत्र में सूबे में सबसे ज्यादा आग की घटनाएं चंबा जिला में हुई हैं। वहीं, पूरे राज्य में 1560 आग की घटनाएं सामने आई हैं। Ref.24A

नई पर्यटन नीति के तहत चामुंडा-हिमानी व  पालमपुर में न्यूगल के तट पर जल्द दो रोप-वे बनेंगेl Ref.24D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *