देवभूमि हिमाचल में कुल्लू घाटी के दशहरा उत्सव में इस वर्ष करीब 3000 महिलाओं ने ढालपुर मैदान में नाटी डालीl इससे पूर्व वर्ष 2015 में 13,000 से अधिक महिलाओं द्वारा नाटी डाली गई थीl जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया हैl Ref.24J03
पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बिलिंग घाटी में किस देश के पायलट का सब धौलाधार पर्वत श्रृंखला की बंदला की पहाड़ियों में मिला है – सिंगापुर Ref.24J02