विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का हिमाचल प्रदेश में कहां से शुभारंभ किया गया – पीटरहॉफ शिमला (23- सितंबर-2018 आचार्य देवव्रत माननीय राज्यपाल एवं श्री जयराम ठाकुर माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश द्वारा (इस योजना से प्रदेश के करीब 22 लाख लोग लाभान्वित होंगे लाभार्थी परिवारों को प्रतिवर्ष Rs.5 लाख निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगीl इस योजना के लिए चयन सामाजिक तथा आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर होगा) Ref.23D02
कैट्स टॉक पुस्तक के लेखक कौन है – एस आर हरनोट
(विश्व के प्रख्यात अंग्रेजी प्रकाशक कैंब्रिज स्कॉलर लंदन में हिंदी के जाने-माने लेखक एस आर हरनोट की अंग्रेजी पुस्तक कैट्स टॉक प्रकाशित की है) Ref. 23D05