National & world Current Affairs

23-12-2019

हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच बैठक का आयोजन कहां पर हुआ – नई दिल्ली

दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य तेल आयातक देश कौन है – भारत

मलेशिया के प्रधानमंत्री हैं –  मुहातिर मुहम्मद 

मलेशिया की राजधानी है –  कुआलालंपुर 

हाल ही में रूस और तुर्की पर प्रतिबंधों के विधायक पर किस देश द्वारा मंजूरी प्रदान की गई –  अमेरिका

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग के विचारों को बढ़ावा देने के लिए किस देश के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में एक विधेयक पेश किया गया –  अमेरिका

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का संबंध भारत के किस राज्य से था –  तमिलनाडु

किस वर्ष से भारत में राष्ट्रीय गणित दिवस महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस के रूप में बनाना शुरू हुआ –  वर्ष 2012

सीरिया पर आए संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर किसके द्वारा वीटो किया गया – चीन तथा रूस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *