Q.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जिला द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कमांद के साथ शहर को विकास की दृष्टि से आदर्श नगर बनाने के लिए समझौता किया? – मंडी
मंडी जिला के उपायुक्त हैं – ऋग्वेद ठाकुर
मंडी के निदेशक है – प्रोफेसर टिमोथी
Q.हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक है – मनमोहन सिंह
Q.हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार में कितने मंत्रियों के पद रिक्त है? – दो (मंडी से अनिल शर्मा द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण तथा कांगड़ा से किशन कपूर का लोकसभा के लिए चयन होने के कारण)
Q.हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर सुप्रसिद्ध होटल पैवेलियन का निर्माण किया गया है – धर्मशाला
Q.होलीलॉज कांग्रेस के किस नेता का निवास स्थल है – पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह