Q.वर्ष 2020 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीय मूल की दो महिला उम्मीदवार है? – कमला हैरिस और तुलसी गैबार्ड
महाराष्ट्र में किन तीन दलों के बीच गठबंधन सरकार बनाने पर सहमति बनी है – शिवसेना, नेशनल कांग्रेस पार्टी, भारतीय कांग्रेस पार्टी
वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? – विख्यात अर्थशास्त्र मनमोहन सिंह
रानिल विक्रमसिंघे के किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे – श्रीलंका
श्रीलंका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं – गोटाबाया राजपक्षे
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री है – महिंदा राजपक्षे
Q.वर्ष 2013 में उजागर हुए व्यापमं घोटाला किस राज्य से संबंधित है – मध्य प्रदेश
Q.कोलकाता की सुप्रसिद्ध ईडन गार्डन क्रिकेट मैदान में गुलाबी गेंद के साथ डे नाइट टेस्ट मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा – भारत तथा बांग्लादेश
वर्ष 2015 में एडिलेड ओवल में पहला डे नाइट टेस्ट मैच किन दो टीमों के बीच खेला गया था? – ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड
भारत की धरती पर पहला डे नाइट टेस्ट मैच किन दो टीमों के बीच होगा – भारत तथा बांग्लादेश
Q.हाल ही में कनाडा में किसे प्रधानमंत्री चुना गया – जस्टिन ट्रूडो
कनाडा सरकार के कैबिनेट में पहली बार किस भारतीय हिंदू महिला को जगह मिली है – अनीता आनंद
Q.जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में कितने भारतीय मूल के लोगों को मंत्री पद दिया गया है – चार
जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ था – 13 अप्रैल 1919
नेपाल के प्रधानमंत्री है – केपी शर्मा ओली
Q.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं – इमरान खान
आई.एस.एस.एफ विश्व कप फाइनल में भारत की किन तीन खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल किए – मनु भाकर, इलावेनिल क्लारिवान और दिव्यांश पवार