सुंडला सुरगानी पावर प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में निर्मित करने का प्रस्ताव है? – चंबा
मंडी जिला में फूड एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट कहां पर बनेगा? – सुंदर नगर
प्रदेश सरकार द्वारा ऑस्ट्रेलिया से मेरिनो नस्ल के मेंढो और भेडों का उत्पादन कहां पर किया जाएगा? – कुल्लू स्थित शिप डिवेलपमेंट सेंटर में
हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत सड़क हादसों का कारण मानवीय चूक है? – करीब 95.06% Ref.J
हिमाचल प्रदेश में कितने हेलीपैड है? – 64
प्रदेश सरकार कितने नए हेलीपैड का निर्माण करेगी? – 11
हिमाचल प्रदेश सरकार कितने हेलीपोर्ट बनाएगी? – 06
हेलीपैड में एक हेलीकॉप्टर उतरता है अन्य सुविधाएं नहीं होती हैl वहीं हेलीपोर्ट में पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग, फायर ऑफिस, वाच टावर, यूजी टैंक, सेप्टिक टैंक, बिल्डिंग, चेन लिंकिंग फेंसिंग और गेटआदि का निर्माण किया जाता है।हेलीपोर्ट में भी एक समय में एक ही हेलीकॉप्टर उतर सकता हैl
हिमाचल प्रदेश में नए हेलीपोर्ट कहां-कहां पर निर्मित होंगे?
- संजौली ढली बाईपास शिमला
- रामपुर शिमला
- झाकड़ी शिमला
- कांगनधार मंडी
- बद्दी, सोलन
- मनाली, कुल्लू
‘We4Climate’ कार्यक्रम का आयोजन कहां पर किया गया? – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर है? – प्रोफेसर सिकंदर कुमार
केरला की अभिनेत्री मंजू वरियर तथा 25 सदस्यीय मलयालम फिल्म ‘Kytten’ की शूटिंग के दौरान किस जिले में भारी वर्षा तथा लैंडस्लाइड के कारण फस गए थे? – Chhatru in Lahual Spiti
हिमाचल के सभी 1858 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी (कंप्यूटर) लैब शुरू होगी।
जिला चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई है।