केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि आधारित आपूर्ति श्रृंखलाओं में विघटन को कम करने के लिये तथा ट्रांसपोर्टेशन इत्यादि सुविधाओं को उपलब्ध करवाने के लिए किस मोबाइल ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है – किसान रथ
भारत की किस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है- TVS
त्रिशूर पूरम उत्सव का आयोजन किस राज्य में होता है – केरला
World Heritage Day कब मनाया जाता है – 18 अप्रैल
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) ने पहली बार विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल 1982 को मनाया था।
किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी को WWF (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है- विश्वनाथन आनंद
भारत के किस नेशनल पार्क में जानवरों को क्वॉरेंटाइन करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क
भारत के उत्तराखंड के नैनीतैल और पौड़ी जिले के रामनगर शहर में फैला जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है। जिसकी स्थापना विलुप्तप्राय बंगाल टाइगरों की रक्षा के लिए 1936 में प्रसिद्ध वन्यजीव संरक्षणवादी और लेखक जिम कॉर्बेट ने ब्रिटिश सरकार की सहायता से हैली नेशनल पार्क(Hailey National Park) के रूप में हुई थी।
ईस्टर डे किस धर्म का सबसे बड़ा पर्व है – ईसाई धर्म