policybazaar.com के को- फाउंडर व सीईओ आशीष दहिया को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया – एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर इंडिया 2019
भारत का पहला सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त हवाईअड्डा कौन सा बना – दिल्ली हवाईअड्डा
हाल ही में किस राज्य द्वारा नसबंदी संबंधी आदेशों को वापिस लिया – मध्य प्रदेश
किस देश ने पॉइंट बेस्ड इमीग्रेशन (आप्रवासन) सिस्टम लॉंच करने की घोषणा की है – यूनाइटेड किंगडम
हाल ही में किस राज्य द्वारा एससी, ओबीसी क्रीमी लेयर की 200 यूनिट मुक्त बिजली बंद करने का निर्णय लिया है – पंजाब
हाल ही में फाइनेंस एक्शन टास्क फोर्स द्वारा किस देश को आतंकवादियों तथा आतंकी संगठनों पर कार्यवाही न करने पर कड़ी चेतावनी दी है – पाकिस्तान
हाल ही में सैयद अता हसनैन, राजेंद्र सिंह और कृष्ण वत्स को किस भारतीय संगठन का सदस्य चुना गया – राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA)
पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश को कब मान्यता दी थी – 22 फरवरी 1974