दिल्ली में 20वीं राष्ट्रीय प्रबंधन समिट-2019 के दौरान एसजेवीएन लिमिटेड के निदेशक (वित्त) एएस बिंद्रा को टॉप रैंकर्स एक्सीलेंस अवार्ड फॉर फायनेंस लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया। Ref.23D
मंडी शिवरात्रि को अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का दर्जाI Ref.23D
छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी शहर का नया नाम क्या रखने पर विचार किया जा रहा है – मांडव नगर (जिला मंडी का नाम पहले प्रसिद्ध ऋषि मांडव के नाम से था। कहा जाता है की महान संत मांडव ने यहां घोर तपस्या की और अलौकिक शक्तियां भी अर्जित की। गुम्मा में सफेद नमक और द्रंग में काले नमक की खानें होने के चलते देश-विदेश के व्यापारी यहां नमक का व्यापार करते थे। व्यापारिक नमक मंडी के नाम से प्रसिद्ध हो गया और इसका नाम मंडी पड़ गया। Ref.23A
