फ्रांस के साहेल क्षेत्र में सक्रिय प्रमुख आतंकवादी संगठन ‘ग्रुप टू सपोर्ट इस्लाम एंड मुस्लिम्स (जीएसआईएम)’ के खूंखार आतंकवादी को सेना ने अातंकवाद निरोधक अभियान(ऑपरेशन बरखाने)के दौरान मार गिराया।
दुनिया भर में आतंकी फायनांसिंग को रोकने के लिए काम करने वाली संस्था फायनांशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है।एफएटीएफ पेरिस स्थित अंतर सरकारी संस्था है। FATF (The Financial Action Task Force) की ग्रे या ब्लैक लिस्ट में डाले जाने पर देश को अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से कर्ज मिलने में काफी कठिनाई आती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण कोरिया की सरकार ने प्रतिष्ठित ‘सोल शांति पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली ने इतिहास रच दिया। हीली ने 82.5 मीटर ऊंची गेंद को कैच कर नया गिनीज बुक वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया।
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को हराकर, श्री लंका टीम दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है।
हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद निर्विरोध एशियाई हाकी महासंघ (एएचएफ) के उपाध्यक्ष चुने गए हैंI Ref.23D.ALL