हिमाचल प्रदेश की किस बेटी को कार चालक व स्वजनों की जान बचाने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है – पालमपुर की बेटी अलाइका
हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्यत्व की प्राप्ति कब हुई थी – 25 जनवरी 1971
असम के गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता के बॉक्सिंग स्पर्धा में किन्नौर जिले के सांगला से संबंध रखने वाले किस खिलाड़ी द्वारा स्वर्ण पदक जीता – स्नेहा
बाबा भूतनाथ का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिला में स्थित है – मंडी
सोलंगनाला पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश के किस जिला में है – कुल्लू
मंडी जिला में स्थित इंदिरा मार्केट को किस संस्थान के सहयोग से विकसित किया जाएगा – IIT कमांद