HP Current Affairs

23-नवंबर-2018

देश भर के बड़े राज्यों में से हिमाचल की शिक्षा प्रणाली की राष्ट्रपति ने सराहना की है। वहीं, बड़े राज्यों के मुकाबले हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च माना है। वर्ष 2018 के इंडिया टुडे स्टेट ऑफ स्टेट सर्वेक्षण के तहत भारत के बड़े राज्यों की श्रेणी में हिमाचल प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन व कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है। उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने नई दिल्ली में इंडिया टुडे ग्रुप द्वारा आयोजित स्टेट ऑफ स्टेट्स कॉन्कलेव में यह पुरस्कार शिक्षा सुरेश भारद्वाज को प्रदान किया।  Ref.23D

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तीनों जिला मुख्यालयों को पाइप लाइन के जरिए प्राकृतिक (रसोई)गैस सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके तहत ऊना जिला में प्रथम चरण के तहत 52 करोड़ रुपए व्यय किए जाएगें। Ref.23D

एसजेवीएनएल को 12वीं वर्ल्ड एक्वा कांग्रेस इंटरनेशनल कान्फें्रस-2018 के दौरान जल विद्युत (सार्वजनिक क्षेत्र) में विकास की श्रेणी में एक्वा कांग्रेस इंटरनेशनल कान्फे्रंस-2018 से नवाजा गया है।  Ref.23D

बिलासपुर के युवा वैज्ञानिक डा. विजय ठाकुर को अमरीका के प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड-2018 से सम्मानित किया गया है। Ref.23D

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *