इंडोनेशिया के पश्चिम में जावा और सुमात्रा के बीच सुंडा स्ट्रेट में सुनामी की चपेट में आने से कम से कम 46 लोग की मौत हो गई और 600 घायल हो गए। सुनामी लहरे भूकंप की वजह से ही उत्पन्न होती हैं। इसके अलावा समुद्र किनारे या समुद्र के तल पर जमीन धंसने, ज्वालामुखी फटने, या अंतरिक्ष से किसी बड़ी उल्का के समुद्री क्षेत्र में गिरने से भी सुनामी का निर्माण होता है। इसके अलावा कभी कभी बहुत बड़े चक्रवात से भी सुनामी आ सकती है| Ref.23
फिलीपींस की कैट्रिओना ग्रे को मिस यूनिवर्स 2018 घोषित की गईं। वेनेजुएला की मॉडल और अभिनेत्री स्टेफनी गुटेरेज इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस दक्षिण अफ्रीका तमारीन ग्रीन तीसरे स्थान पर रहीं।