HP Current Affairs

23-अक्टूबर-2018

गगल हवाई अड्डे पर  हिंदी फिल्म वाश के दृश्य फिल्माए गए। गगल एयरपोर्ट पहुंचे फिल्म के निर्देशक जगमीत सिंह समुंद्री ने बताया कि इस फिल्म में विवेक नाहल नायक की भूमिका में नजर आएंगेl Ref.23D

किन्नौर जिले में 780 मेगावाट जांगी-थोपन-पोवारी जल विद्युत परियोजना का निर्माण कार्य सतलुज जल विद्युत निगम सीमित को देने का निर्णय लिया है।  Ref.23D

 

मंत्रिमंडल ने प्रदेश के छात्रों को परीक्षाओं में बेहतर तैयारी के लिए मेधा प्रोत्साहन योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है। प्लस टू तथा ग्रेजुएशन के बाद छात्रों को कोचिंग के लिए  सरकार एक लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसमें प्लस टू पास 350 छात्र प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए योजना में एक लाख रूपए प्राप्त कर सकते हैं। इसी तर्ज पर 150 ग्रेजुएट छात्र अगली कोचिंग के लिए योजना में आर्थिक लाभ के हकदार होंगे। योजना में पात्रता के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों की जमा दो की परीक्षा 75 फीसदी अंकों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के लिए यह पात्रता 65 प्रतिशत निर्धारित की गई है। इसके अलावा परिवार की सालाना आय अढ़ाई लाख रूप से कम होना जरूरी है।

प्रदेश मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य सहभागिता योजना को स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्राइवेट अस्पताल के निर्माण पर 25 प्रतिशत की सबसिडी देने का फैसला लिया है। सबसिडी की अधिकतम राशि 25 लाख तक हो सकती है। इसके अलावा तीन वर्षों तक पांच प्रतिशत ऋण ब्याज में राहत दी जाएगी।  Ref.23D

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *