25 दिसंबर 2019 से कालका शिमला ट्रैक पर कौन सी स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी – होली-डे स्पेशल विस्टाडोम टॉय ट्रेन
शिमला कालका रेलवे लाइन कब शुरू हुई थी – वर्ष 1903
सोलन स्थित फल एवं सब्जी मंडी को ई-नाम योजना के साथ कब जोड़ा गया था – 8 मई 2016
शिमला के रिज मैदान पर स्थित क्राइस्टचर्च का निर्माण वर्ष 1857 में किसने करवाया था – एंग्लीकेन ब्रिटिश कम्युनिटी
रेणुका जी बांध परियोजना का निर्माण सिरमौर जिला में किस नदी पर किया जाएगा – गिरी नदी
हाल ही में किन दो राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेश के बीच यमुना नदी के पानी को लेकर एक समझौता हुआ – हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली
इस समझौते से हिमाचल प्रदेश सरकार को सालाना 21 करोड रुपए प्राप्त होंगे।