Q.हाल ही में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नागरिक उड्डयन आवास एवं शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की। इस मुलाकात मे हिमाचल प्रदेश के किस जिला में बनने वाले हवाई अड्डे निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई? – मंडी
Q.हाल ही में गुजरात के गांधीनगर में एनएचएम के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था में अच्छी एवं अनुकरणीय कार्य प्रणालियों तथा नवाचारों पर आयोजित राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिमाचल की किस योजना के संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया है? – मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना
Q.वर्ष 2019 अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी के दौरान 1008 कन्याओं के पूजन को किस रिकॉर्ड में दर्ज किया गया? – लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स
Q.9 मार्च 2019 को अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष्य पर मंडी केसरी मंच पर 1008 कन्याओं के सामूहिक पूजन करवाया गया। इस कार्यक्रम का थीम क्या रखा गया था? – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
Q.प्राकृतिक उत्पादों की बिक्री के लिए किन दो जिलों में बिक्री केंद्र स्थापित किए जाएंगे – मंडी और ऊना
Q.वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के किन दो जिलों में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के सप्ताहिक बिक्री केंद्र कार्य कर रहे हैं? – बिलासपुर तथा चंबा
Q.हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष ट्राउट मछली उत्पादन कितना दर्ज किया गया? – 685 मीट्रिक टन
Q.वर्ष 1988 में किस देश की सरकार के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में ट्राउट मछली पालन, व्यापार तथा उत्पादन की नींव रखी गई थी? – नार्वे
Q.हिमाचल प्रदेश सरकार ने नीली क्रांति यानि ब्लू रेवोलुशन के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के किन जिलों में ट्राउट मछली बिक्री केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है? – शिमला चंबा व कांगड़ा
Q.हिमाचल प्रदेश के किस भेड़ प्रजनन केंद्र में पहली बार फ्रांस आॅरिजन की रैम्बुलेट नस्ल के मेंढे के सीमन से वुशहरी भेंड़ का कृत्रिम गर्भाधान करवाने में सफलता हासिल की? – ज्यूरी, भेड़ प्रजनन केंद्र शिमला