भारत सरकार BS-IV के बाद सीधे कौन से वाहनों को लॉन्च करेगी? – BS-VI

आकाश मिसाइल प्रणाली को किसके द्वारा विकसित किया गया है – रक्षा अनुसंधान एवं विकास परिषद

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंडो चाइना इंटरनेशनल बॉर्डर पर आधारभूत ढांचा विकसित करने के मकसद से 17 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि हिमाचल प्रदेश को किस प्रोग्राम के तहत जारी की है – बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम

NAFED (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd.:

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना 1982 में हुई। RBI ने इसमें अपने शेयर बेच दिए और अब इसमें भारत सरकार का 99% हिस्सा है।

भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 में पारित हुआ लेकिन 2011 में लागू हुआ।

ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा डॉ N C सक्सेना समिति BPL जनगणना के लिए उपयुक्त पद्धति पर सलाह देने के लिए बनाई गई

रिजर्व ट्रेंच स्थिति (RTP) एक शब्द है जिसका निम्न में किसके के संदर्भ में किया जाता है? – अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष

प्रत्यक्ष कर वे कर होते हैं जो लोगों से सीधे लिए जाते हैं। आयकर एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर है।

अप्रत्यक्ष कर वे कर हैं जो सीधे जनता से न लेकर अन्य साधनों द्वारा लिए जाते हैं जैसे बिक्री कर, सेवा कर, एक्साइज ड्यूटी आदि।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Elite Study\'s Content is protected !!