National & world Current Affairs

22-09-2019

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में विकास दर कितने प्रतिशत थी – 5%  (जो कि पिछले 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है)

केंद्र सरकार में वित्त मंत्री है- निर्मला सीतारमण

केंद्र सरकार में राज्य वित्त मंत्री है – अनुराग ठाकुर

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घरेलू कंपनियों के कारपोरेट टैक्स की दर 30% कितने प्रतिशत कर दी गई – 22%

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नई कंपनियों के लिए टैक्स 25% घटाकर कितने फीसदी किया गया – 15%

अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए 22 अगस्त 2019 को एफपीआई पर बढ़ रहे सरचार्ज को वापस लेने तथा ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए राहत और बैंकों के विलय के साथ-साथ हाउसिंग सेक्टर के लिए ₹70,000 के पैकेज का ऐलान किया गया थाl

जीएसटी के जरिए अपेक्षित राजस्व की प्राप्ति नहीं हो पाई।

सरकारी खजाने पर करीब डेढ़ लाख करोड रुपए का बोझ पड़ेगाl

वर्ष 2018 के आंकड़ों के मुताबिक वैश्विक तेल उत्पादन में अमेरिका की हिस्सेदारी कितनी थी – 16.02%

सऊदी अरब की हिस्सेदारी – 13.0%

रूस की हिस्सेदारी – 12.1%

अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है – 21 सितंबर

मणिपुर को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था – 21 सितम्बर 1972

MAT – Minimum Alternate Tax

MAT is a tax effectively introduced in India by the Finance Act of 1987

गगनयान मिशन के तहत, तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इसरो का एक अंतरिक्ष यान 2021 में उड़ान भरेगा। इसरो और भारतीय वायुसेना इस प्रोजेक्ट में मिलकर काम कर रहे हैं। वायुसेना अपने पायलटों में से चयन करके तीन अंतरिक्षयात्री इसरो को देगी।

इस्राइल में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल सका है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें तो विपक्षी दल के नेता बैनी गैंट्ज की मध्यमार्गी पार्टी ब्लू एंड व्हाइट को 33 सीटें मिली हैं।

गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को इस्राइल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं। नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 31 सीटें मिली हैं। इस्राइल में सरकार बनाने के लिए 61 सीटें चाहिए। दोनों पार्टियां अपने गठबंधनों के साथ भी 64 के आंकड़े तक पहुंच रही हैं।

अमित पंघाल को कजाकिस्तान के साकेन बिबोसिनोव को हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।

भारतीय फुटबाल टीम को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *