National & world Current Affairs

22-07-2019

मध्य प्रदेश के नए राज्यपाल किसे बनाया गया है- लालजी टंडन

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री शीला दीक्षित का दिल्ली में निधन हो गयाl 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं। वह लगातार तीन बार कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहीं।

वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला इजरायल में भारत के नए राजदूत होंगे।

भारत किस देश से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदना चाहता है – रूस

चार बार के एशियाई पदकधारी शिव थापा कजाकिस्तान के अस्ताना में प्रेजिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नमेंट के फाइनल में  स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने।

क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्दू का इस्तीफा, राज्य के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने मोहर लगा दी।

भारत में प्रथम स्थान पर कौन सा कॉलेज है –  मीरांडा हाउस कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत)

जल जीवन मिशन योजना हर घर को 2024 तक नल से जल उपलब्ध करवाने का वादा 2019 के लोकसभा चुनावों से पूर्व भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस मिशन के बारे में  किया था।  Ref.J

पृथु गुप्ता किस खेल से संबंधित है – शतरंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *