National & world Current Affairs

22-05-2020

महाचक्रवात अम्फान द्वारा भारत के किन दो राज्यों में तबाही मचाई हुई है? – पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा

भारतीय रेलवे के सबसे शक्तिशाली 12,000 एचपी इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया है? –  एल्स्टॉम

21 मई को विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? –  विश्व सांस्कृतिक विविधता दिवस।

आतंकवाद विरोधी दिवस किस दिन मनाया जाता है? –21 मई

राजीव गांधी किसान या योजना किस राज्य द्वारा शुरू की गई है? – छत्तीसगढ़

21 मई को किस पूर्व प्रधानमंत्री की  पुण्यतिथि मनाई जाती है? –  राजीव गाँधी

हाल ही में किस देश की महिला विधायक शाहीन रजा का निधन कोविड-19 के कारण हुआ? –  पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर प्रशासन की अधिसूचना के अनुसार, अधिवास के लिए पात्र होने के लिए जम्मू-कश्मीर में निवास की न्यूनतम अवधि क्या निर्धारित की गई है? –  15 साल (जम्मू-कश्मीर सरकार ने जम्मू-कश्मीर डोमिसाइल सर्टिफिकेट (प्रोसीजर) रूल्स, 2020 को अधिसूचित किया)

भारत और किस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? – बांग्लादेश

कोविड-19 का टीका बनाने के लिए भारत बायोटेक और किस देश के फिलाडेल्फिया स्थित थॉमस जेफरसन विश्वविद्यालय के बीच समझौता हुआ है? अमेरिका

विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में कितने मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?  –750 मिलियन डॉलर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *