HP Current Affairs

22- नवंबर-2018

हिमाचल में इस साल पहली बार  खोले गए 3391 प्री प्राइमरी स्कूलों में चार वर्ष से कम उम्र के बच्चों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा सचिव डा अरुण शर्मा ने निदेशालय को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैंl Ref.22A

विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर स्थित शोघी रेलवे स्टेशन पर पहला ‘सेल्फी प्वाइंट’ स्थापित किया गया। सैलानी अब यहां ट्रैक के बगल में डिसप्ले स्टैंड पर ऐतिहासिक जेडडीएम-3 लोको 157 और 484 कोच के साथ सेल्फी खिंचवा सकेंगे। Ref.22A

विश्व बैंक की वित्तीय मदद से तीन साल पहले शुरू किए गए 1134 करोड़ के बागवानी विकास प्रोजेक्ट की जांच शुरू हो गई है। वित्तीय अनियमितताओं की आशंका की वजह से महालेखाकार कार्यालय ने बागवानी विभाग से एक साल का रिकॉर्ड तलब किया है। Ref.22A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *