
आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ का आयोजन कहां पर किया गया – नई दिल्ली के लाल किला परिसर में (इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज की सलामी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को दी गईl) Ref.22J01
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सतलुज नदी पर स्थित भाखड़ा नंगल बांध को 22 अक्टूबर 1963 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने देश को समर्पित किया थाI Ref.22J10
नई शिक्षा नीति के अध्यक्ष किसे बनाया गया है – इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन