Q.हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से प्रदेश में रज्जू मार्ग (रोप-वे) परियोजना को लागू करने के लिए कितने करोड रुपए के आवंटन का आग्रह किया – 500 करोड़
Q.हिमाचल प्रदेश में कौन सी कक्षा से छात्रों को संस्कृत पढ़ाई जाएगी? – दूसरी कक्षा से
Q.चंबा जिला की किन दो महिलाओं को चंबा रुमाल शिल्प के लिए राष्ट्रीय मेरिट पुरस्कार के लिए चुना गया है – दिनेश कुमारी तथा मस्तो देवी
Q.हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था में प्राथमिक क्षेत्र यानी कृषि बागवानी, पशुपालन का कितने प्रतिशत योगदान है – करीब 19.72%