Q.हाल ही में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की कौन सी जयंती मनाई गई – 102वीं
Q.वर्ष 2019 के लिए ग्रीवांस पुरस्कार किसने जीता – जोन मार्गारेट
Q.हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी द्वारा घरेलू धरती पर सबसे तेज 250 टेस्ट अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया – आर. अश्वनी
Q.इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार 2019 किसे दिया जाएगा – सर डेविड एटनबरो (अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी के प्रसिद्ध प्रकृति विज्ञानी और प्रसारक सर डेविड एटनबरो)
Q.भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप मुकाबले का आयोजन कहां पर किया जाएगा- कजाकिस्तान (कजाकिस्तान की राजधानी नूरसुल्तान में )
Q.हाल ही में श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे का संबंध किस राजनीतिक दल से है – श्रीलंका के पीपल्स फ्रंट
Q.दिल्ली विधानसभा में कितनी सीटें हैं? – 70
Q.वर्ष 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को कितनी सीटें प्राप्त हुई थी? – 67
Q.अंब्रेला आंदोलन कहां पर संचालित हो रहा है? – हांगकांग
Q.हांगकांग के लोग चीन द्वारा बनाए गए किस नए नियम के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं? – प्रत्यर्पण बिल
Q.हाल ही में नियुक्त हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश सर अरविंद बोबडे का जन्म कहां पर हुआ था – महाराष्ट्र के नागपुर में 24 अप्रैल 1956
Q.सुप्रीम कोर्ट की ही एक पूर्व महिला कर्मचारी द्वारा मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने जैसे अति संवेदनशील मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाउस पैनल का अध्यक्ष किसे बनाया गया था – न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे