HP Current Affairs

21-09-2019

शिरगुल सीमेंट इंडस्ट्री द्वारा हिमाचल प्रदेश के किस जिला में मिनी सीमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव सरकार को दिया है- सिरमौर जिला की शिल्ला पंचायत

हाल ही में वाइल्ड लाइफ विंग द्वारा सिक्योर हिमाचल आजीविका संवर्धन सतत उपयोग एवं उच्च हिमालय परिस्थितिकी तंत्र की पुनः स्थापन की प्रारंभिक कार्यशाला का आयोजन कहां पर किया – शिमला

वाइल्ड लाइफ विंग द्वारा चलाया जा रहा “सिक्योर हिमालय” प्रोजेक्ट किससे संबंधित है – हिम तेंदुए यानी स्नो लेपर्ड के संरक्षण के लिए

“सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट” के लिए कितने बजट का प्रावधान है – 130 करोड़

सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट किस वर्ष तक चलेगा – वर्ष 2024

सिक्योर हिमालय पर आयोजित कार्यशाला में किन राज्यों द्वारा हिस्सा लिया गया – हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम तथा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर

सिक्योर हिमालय प्रोजेक्ट का कार्यक्षेत्र होगा – लाहौल स्पीति, पांगी और किन्नौर Ref.J

एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है – नंदलाल शर्मा

हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा सिरमौर जिले में 6000 करोड़ के कर कर्ज़ घोटाले में लिप्त किस कंपनी की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया – इंडियन टेक्नॉमैक कंपनी

कैदियों की सकारात्मक व्यस्तता विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हिमाचल प्रदेश में कहां पर किया गया – शिमला

HP Law National Law University is located at – Ghandal,Shimla

The Famous Fossil Suketi Park shall be developed by – Asian Development Bank

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *