National & world Current Affairs

21-07-2019

ब्रिटेन की इंटरनेट मार्केट रिसर्च ऑफ डाटा एनालिटिक्स फर्म द्वारा जारी दुनिया के टॉप 20  पुरुषों और महिलाओं की लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ –  छठा स्थान  (अमिताभ बच्चन को दूसरा तथा महिलाओं में दीपिका पादुकोण को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है)

इस सूची में बिल गेट्स दुनिया के सबसे पसंदीदा पुरुष बने हैं। महिलाओं में मिशेल ओबामा को स्थान प्राप्त हुआ है

TRAI द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में vodafone-idea 36 करोड़ ग्राहकों के साथ प्रथम स्थान पर है तथा रिलायंस जिओ 32 करोड वक्ताओं के साथ दूसरे स्थान पर है ध्यातव्य है कि रिलायंस जिओ वर्ष 2016 में मोबाइल फोन ऑपरेटर के क्षेत्र में आई थीl जबकि एयरटेल 1995 से इस क्षेत्र में कार्यरत हैl

देशभर में कुल दूरसंचार घनत्व कितना प्रतिशत है – 89.92%

ICC द्वारा किस देश के क्रिकेट बोर्ड के अस्तित्व को समाप्त कर दिया – जिंबाब्वे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *