National & world Current Affairs

21-03-2020

हाल ही में “चेन तोड़ो” अभियान किस राज्य ने शुरू किया है? – केरल (Covid-19 के प्रसार को रोकने के लिए) 

हाल ही में डाना जैटोफकोवा का निधन हो गया। इनका संबंध किस खेल से था? – भाला चैंपियन

गुजरात में कौन सी डच कंपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान कार तैयार कर रही है? – PAL-V (कार का नाम PAL-V लिबर्टी होगा।)

कोरोना वायरस को किसके द्वारा वैश्विक महामारी घोषित किया गया है – विश्व स्वास्थ्य संगठन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस की जांच के लिए कितने नए जांच केंद्रों को स्थापित किया है – 60

विवाद और विश्वास योजना 2020 का कार्यान्वयन किसके द्वारा किया जा रहा है – आयकर विभाग

भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री संधि पर कब हस्ताक्षर हुए थे –  19 मार्च 1972

1877 में मेलबोर्न में किन दो देशों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच का आयोजन हुआ था –  आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबंध किस राजनीतिक दल से है – रिपब्लिकन पार्टी

मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत रक्षा मंत्रालय द्वारा भारतीय वायुसेना के लिए कितने तेजस युद्धक विमान हासिल करने की मंजूरी दी – 83

भारत के किस राज्य में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला प्रत्येक रविवार को आयोजित होता है –  उत्तर प्रदेश

वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया इसका आकार कितना दर्शाया गया है – 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ 70 लाख रुपए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *