National & world Current Affairs

21-02-2020

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष किसे बनाया गया है – महंत नृत्यगोपाल दास

राम मंदिर ट्रस्ट का बैंक खाता किस बैंक की शाखा में खोला जाएगा – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

15वीं लोकसभा में दागी नेताओं की संख्या कितने प्रतिशत थी-  30% 

16वीं लोक सभा में दागी नेताओं की संख्या कितने प्रतिशत थी – 34% 

17वीं लोकसभा में दागी नेताओं की संख्या कितने प्रतिशत है – 43%

वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कृषि सिंचाई और ग्रामीण विकास के लिए कितने बजट का प्रावधान किया गया है – 2.83 लाख करोड रुपए

टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा उभरती अर्थव्यवस्था में “विश्वविद्यालय रैंकिंग 2020” में दुनिया के 47 देशों और क्षेत्रों के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत भारत की कितनी यूनिवर्सिटी को शामिल किया गया है – 11

अमेरिकी फेडरल अपील कोर्ट का मुख्य जज किसे नियुक्त किया गया है – भारतवंशी श्रीनिवासन

हाल ही में किससे केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया – संजय कोठारी

हाल ही में किसे मुख्य सूचना आयुक्त चयनित किया गया है – बिमल जुल्का

तेलंगाना की बायोटेक्नोलॉजी व जीव विज्ञान फोरम ‘बायो एशिया 2020’ की थीम क्या है – Today For Tomorrow

हाल ही में किस राज्य ने ‘योधावु’ नामक मोबाइल एप्प लांच की है – केरल

2020 फिल्मफेयर अवार्ड्स में किस बॉलीवुड फिल्म ने 13 पुरस्कार जीते – गली बॉय

भारत के अंतिम वायसराय कौन थे – लॉर्ड माउंटबेटन

आरबीआई का मौजूदा लेखा वर्ष क्या है –  जुलाई-जून

अंटार्कटिका पर पहुंचने वाली दुनिया की पहली महिला कौन थी – नार्वे की कैरोलीन मिकलसन

भारत-बांग्लादेश के बीच सम्प्रीती-IX अभ्यास का आयोजन किस शहर में किया गया – उमरोई (मेघालय)

NEXON किस कंपनी की कार है –  टाटा मोटर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *