हिमाचल प्रदेश का कौन सा संस्थान देश में पहला मॉक फ्रूट का पौधा प्यार करने वाला संस्थान बन गया है – IHBT पालमपुर Ref.21A
आईजीएमसी प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कालेज बना है, जहां मरीज को 355 प्रकार की ब्रांडेड दवाएं फ्री मिलेंगी। आईजीएमसी में छह करोड़ का ब्रांडेड मेडिसिन का टेंडर फाइनल कर दिया गया हैl Ref.21D
हिमाचल का पहला सोलर पावर प्रोजेक्ट का शुभारंभ हो गया है। नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में बस्सी के समीप बैराडोल में निर्मित 5 मेगावाट क्षमता के इस प्लांट का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा निर्मित प्रदेश के इस पहले सोलर प्लांट पर 36.24 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस प्रोजेक्ट में 101 लाख यूनिट बिजली का सालाना उत्पादन होगाl Ref.21D
हिमाचल प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्यों में प्रथम भाषा का दर्जा हिंदी को प्राप्त है तथा दूसरी भाषा का दर्जा किसको दिया गया है – संस्कृत
भारतीय संविधान के भाग 17 के 343 से 351 अनुच्छेद केंद्र सरकार, न्यायालयों और प्रांतों की शासकीय भाषा से संबंधित हैं। इनमें अनुच्छेद 345 प्रांतों की राजभाषा से संबंधित हैl Ref.20D