HP Current Affairs

21-नवंबर-2018

सशक्त महिला योजना क्या है- यह योजना महिला मंडलों में सशक्त स्त्री केंद्र स्थापित करके चलाई जाएगी। इन केंद्रोें में ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षित कर सशक्त किया जाएगा। यह केंद्र किशोरियों को पर्सनल हाईजीन और आत्मसम्मान बढ़ाने के विषयों में भी जागरूक करेंगे।  Ref.21A

हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना (हेल्थकेयर) – योजना के तहत परिवार फ्लोटर आधार पर प्रति परिवार (अधिक से अधिक पांच सदस्यों के लिए) प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये की कैशलैस उपचार कवरेज प्रदान की जाएगी। उपचार सूचीबद्ध किए गए अस्पतालों में पूर्व परिभाषित पैकेज के आधार पर प्रदान किया जाएगा। आयुष्मान भारत के तहत सूचीबद्ध अस्पताल स्वत: स्वास्थ्य देखभाल योजना के लिए भी सूचीबद्ध होंगे। योजना में राज्य के वह सभी परिवार शामिल होंगे जो आयुष्मान भारत योजना के तहत शामिल नहीं हैं। Ref.21A

मंत्रिमंडल ने बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ को जिला सोलन के कंडाघाट में 93 बीघा जमीन 99 साल के पट्टे पर देने को मंजूरी दी।  Ref.21A

मंत्रिमंडल की बैठक में हिमाचल प्रदेश गोसेवा आयोग की स्थापना को मंजूरी दे दी। आयोग गोसदनों, गोशालाओं, गो अभ्यारण्यों, गौ विज्ञान केंद्रों व सामुदायिक पशुपालन केंद्रों जैसे संस्थानों को नियंत्रित करेगा। आयोग बेसहारा गायों से जुड़ी समस्याओं के समाधान में भी मदद करेगा।  Ref.21A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *