HP Current Affairs

21-अक्टूबर-2018

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे महिलाओं पर अत्याचार और युवाओं में फैल रहे नशे को रोकने के लिए मशहूर रेस्लर टाइगर रपटा और मॉडल एनजेलिम कौर हिमाचल प्रदेश में एक हीलिंग सेंटर खोल रहेI इस सेंटर में अलग-अलग तरह की हीलिंग क्रियाओ का समावेश होगा,जिनके चार पहलू और स्तर होंगे, जिसमें शारिरिक, मानसिक, भावुक ओर अध्यात्मिक शामिल हैंI Ref.21D

उपमंडल संगड़ाह नौहराधार में प्रस्तावित – सफेद सीमेंट प्लांट

शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के लिए दुनियाभर के 28 देशों ने प्रविष्टियां भेजी थीं।अंतरराष्ट्रीय वर्ग में शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ईरान की फिल्म ‘द फॉग’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। Ref.21D

मुख्यमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक में 355 करोड़ से बने चिकित्सालय, 29 करोड़ रुपए से निर्मित हुए नर्सिंग कालेज और तीन करोड़ से निर्मित ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया।

जयराम ठाकुर ने राज्य के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष, मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना, सार्वभौमिक स्वास्थ्य संरक्षण योजना और पांगी में टेलीमेडिसिन योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *