हिमाचल प्रदेश से कितने सांसद चुने जाते हैं – 07
जिसमें से 4 लोकसभा तथा 3 राज्यसभा के लिए चुने जाते हैंl वर्तमान में लोकसभा सांसद शांता कुमार, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप व रामस्वरूप शर्मा है तथा वर्तमान में राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा, जेपी नड्डा तथा विप्लव ठाकुर हैl Ref.20J01
हिमाचल सरकार द्वारा सभी टीबी रोगियों को उपचार अवधि के दौरान कितने रुपए प्रतिमाह सहायता के रूप में प्रदान किए जा रहे हैं – 500 प्रतिमाह Ref.20J02