National & world Current Affairs

20-11-2019

Q.हाल ही में भारत के 47वे प्रधान न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की? – न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े

Q.उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को शपथ कौन दिलाता है? – राष्ट्रपति

Q.मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का कार्यकाल कितने महीने का होगा? –17 महीने (मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे का कार्यकाल 21 अप्रैल 2021 तक का होगा)

Q.हाल ही में श्रीलंका के सातवें राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण की? – गोतबाया राजपक्षे

Q.हाल ही में पाकिस्तान द्वारा 600 किलोमीटर मारक क्षमता वालीकिस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया?-  शाहीन-1

Q.हाल ही में भारतीय संसद के किस सदन का 250वां सत्र आयोजित किया गया? – राज्यसभा

Q.राज्यसभा का 200 वां सत्र कब आयोजित किया गया था? – वर्ष 2003

Q.दुनिया का सबसे ऊंचा युद्ध क्षेत्र कहां पर है? – सियाचिन ग्लेशियर

Q.अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस कब मनाया जाता है?  – 19 नवंबर

महत्वपूर्ण तथ्य-

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ने साल 2016 में किसान आत्महत्या से जुड़े आंकड़े जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में किसान आत्महत्या से जुड़े 11,370 मामले सामने आए। इसका औसत निकाले तो हर दिन 31 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। किसान आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र शिखर पर रहा। महाराष्ट्र में 3661 किसानों द्वारा आत्महत्या की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *