कनाडा के नेता जस्टिन ट्रूडो किस दल से संबंधित है – लिबरल
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है – रिलायंस इंडस्ट्रीज
सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे – जस्टिस बोबडे
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य की अलग ध्वज, अलग संविधान की मांग को खारिज कर दिया? – नागालैंड (एनएससीएन आईएम द्वारा यह मांग उठाई गई थी)
ग्लोबल ब्रांड कंसलटेंसी इन टवेरा इंटर ब्रांड टॉप एनुअल रैंकिंग में प्रथम स्थान पर कौन सी कंपनी है – एप्पल
भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा किस कंपनी के साथ 639 करोड रुपए लागत से निर्मित हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट मुहैया करवाने के लिए करार किया गया है। – SMPP
बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है – बोराॅन कार्बाइड
यूनिसेफ के मुताबिक, 2018 में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की मौत के सर्वाधिक मामले किस देश में दर्ज हुए है? – भारत
भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय संयुक्त वायुसेना सैन्य-अभ्यास एक्स ईस्टर्न ब्रिज-5 का आयोजन किया जा रहा है? – ओमान
चीन और नेपाल के बीच हाल ही में संपन्न द्विपक्षीय बैठक के बाद कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये? – 20