हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता कौन है – मुकेश अग्निहोत्री
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष है – डॉ राजीव बिंदल
सुप्रसिद्ध मणिमहेश पर्यटन स्थल हिमाचल प्रदेश में कहां पर है – चंबा
केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के लिए चार राष्ट्रीय जलमार्ग कब अधिसूचित किए थे – 25 मार्च 2016 Ref.J
1. व्यास नदी पर तलवाड़ा बैराज से हरेक डैम
2. चिनाब नदी पर चिनाब सड़क ब्रिज से भद्रकला ब्रिज तक
3. रावी नदी पर गंधियार बांध से रणजीत सागर डैम तक
4. सतलुज नदी पर सुन्नी सड़क ब्रिज से हरिके बांध तक
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जलमार्ग बनाने की प्रक्रिया के लिए किस कंपनी से परामर्श रिपोर्ट तैयार करवाई है – मैरिटाइम कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड