National & world Current Affairs

20-05-2020

किस संस्था ने कोरोना अध्ययन श्रंखला प्रकाशित की, जिसका शीर्षक “Psycho-Social impact of pandemic & lockdown and how to Cope With” है?  – NBT – नेशनल बुक ट्रस्ट

हाल ही में किस देश में चीन के राजदूत दु वेई तेलअवीव अपने आवास स्थान पर मृत पाए गए? – इजरायल

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत शिक्षा क्षेत्र के लिए किस  प्रोग्राम की शुरुआत करने की घोषणा की प्रधानमंत्री की? – ई- विद्या प्रोग्राम

कौन से तूफान के कारण भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिसा में अलर्ट जारी किया है? –  अम्फान तूफान

घड़ियाल, जिन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश में घाघरा नदी में छोड़ा गया था, किस प्रजाति के परिवार से संबंधित हैं? –  मगरमच्छ

अमेरिकी फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार पिछले कुछ दिनों में किसने लोकप्रियता के मामले में ट्रम्प और पुतिन को पीछे छोड़ दिया है? –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा अनुमोदित डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम (DTIS) का कार्यकाल कितना है? – पांच साल

नेपाल ने अपने नए नक़्शे में किन जगहों पर अपना अधिकार बताया है? –  लिपुलेख और कालापानी

किस कंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है? –  जनरल अटलांटिक

अंतर्राष्ट्रीय संग्राहलय दिवस कब मनाया जाता है?  –  18 मई (विषय:- संग्रहालय के लिए समानता: विविधता और समावेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *