किस यूरोपीय देश ने प्रतिस्पर्धा-विरोधी व्यवहार के लिए एप्पल पर 1.1 बिलियन यूरो का जुर्माना लगाया है – फ्रांस
इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने हाल ही में किसे प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया है – अदनान जुरफी
भारत के किस राज्य में रेशम का सर्वाधिक उत्पादन होता है – कर्नाटक (करीब 32.7%)
NASSCOM फाउंडेशन ने किस कंपनी के साथ मिलकर भारत में ‘इनोवेट फॉर एक्सेसिबल इंडिया’ नामक अभियान लॉन्च किया है – माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
हाल ही में किस देश ने अपनी अर्थव्यवस्था को COVID-19 के प्रकोप से बचाने के लिए 4 बिलियन डॉलर का एंटी-क्राइसिस फंड बनाने की घोषणा की है – रूस
लोकसभा ने हाल ही में गर्भपात (Abortion) की अधिकतम सीमा 20 सप्ताह से बढ़ाकर कितने सप्ताह करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया – 24 सप्ताह
16 मार्च 2020 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा किस पूर्व प्रधान न्यायाधीश को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया – रंजन गोगोई (गोगोई भारत में 46 वें मुख्य न्यायाधीश थे और अपने कई ऐतिहासिक निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश नवंबर, 2019 में सेवानिवृत्त हुए। अनुच्छेद 80 के खंड(3) के तहत, राष्ट्रपति के पास विशेष ज्ञान वाले व्यक्तियों को राज्य सभा के लिए मनोनीत करने की शक्तियां होती हैं। राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत कर सकता है)
चमेली देवी जैन पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है – पत्रकारिता
वह कंपनी किसने भारत में DigiPivot नामक सेवा की शुरुआत की है – गूगल
वह टीम किसने हाल ही में रणजी ट्रॉफी खिताब जीत लिया है – सौराष्ट्
भारत का वह राज्य जिसने सबसे पहले राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू किया है – राजस्थान
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने स्वदेश निर्मित 83 आधुनिक तेजस विमानों की खरीद का रास्ता साफ कर दिया।