National & world Current Affairs

20-02-2020

अफगानिस्तान में पुनः किसे राष्ट्रपति चुना गया है – अशरफ गनी

अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्ड पापुलेशन रिव्यू 2019 रिपोर्ट के मुताबिक विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी है – अमेरिका (दूसरे नंबर पर चीन, तीसरे नंबर पर जापान, चौथे नंबर पर जर्मनी, तथा पांचवें नंबर पर भारत है)

हाल ही में भारत द्वारा किन दो देशों को पीछे छोड़कर पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल किया – ब्रिटेन तथा फ्रांस

विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब बनाया जाता है – 20 फरवरी

1857 की क्रांति का प्रतीक क्या था – कमला और रोटी

हाल ही में भारत के किस महान क्रिकेटर खिलाड़ी को 2000 से 2020 तक के लॉरेंस सर्वश्रेष्ठ खेल लम्हे पुरस्कार के लिए चुना गया है – सचिन तेंदुलकर

पर्यावरण परिवर्तन से लड़ने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जैफ बेजॉस द्वारा कितने डॉलर देने की घोषणा की है –  10 अरब डॉलर

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक कौन है – जेफ बेजोस

हाल ही में किस द्वारा द्वारा परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल राड- 2 का सफल परीक्षण किया – पाकिस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *