HP Current Affairs

20-02-2019

प्रदेश की 22 दवा दुकानों के  लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए हैं। ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग और हैल्थ एंड सेफ्टी रेगुलेशन डिपार्टमेंट के तहत यह नकेल क सी गई है।

पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण 7500 करोड़ रुपए से होगा।

4083 करोड़ से बन रही रोहतांग टनल का निर्माण अब अंतिम चरण में है। टनल के भीतर जहां इलेक्ट्रिक वर्क शुरू कर दिया गया है, वहीं यह देश की पहली ऐसी टनल होगी, जिसके भीतर प्रवेश करने के बाद भी आप शेष विश्व से जुडे़ रहेंगे। टनल के भीतर इंटरनेट व मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा। सुरंग के भीतर बूस्टर लगाए जाएंगे।

8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग , रोहतांग टनल 10 हजार फुट की ऊंचाई पर बनने वाली देश की पहली टनल है। वर्ष 2010 में इसका शिलान्यास किया गया था, टनल पर 4083 करोड़ खर्च किए जा रहे हैंI

सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत भद्रवाड़ के प्रसिद्ध ज्योतिषी (हस्तरेखा) डा. सुनील शर्मा को दुबई में इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड दिया गया।

सोलन जिला के वाकनाघाट में 331 बीघा जमीन पर आईटी पार्क बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *