National & world Current Affairs

20-01-2020

हाल ही में बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ को ऑस्ट्रेलिया के किस सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया – ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया

हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा किस देश के साथ 33 अहम समझौते किए गए – म्यानमार

हाल ही में भारत के किस संस्थान द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मशीनी मॉडल तैयार किया जो कि भारतीय अदालतों के न्यायिक निर्णय पड़ सकता है –  आईआईटी खड़कपुर

असम के मुख्यमंत्री कौन है-  सर्बानंद सोनोवाल

‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास किन दो देशों के बीच में संपन्न हुआ –  भारत तथा जापान

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के किस शहर में किया गया – लखनऊ

रूस में किसे नया प्रधानमंत्री बनाया गया है – मिखाइल वी. मिशुस्तिन

हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को जो कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है – 84

हाल ही में राजस्थान से संबंध रखने वाली किस महिला द्वारा 97 वर्ष की आयु में सरपंच का चुनाव जीता – विद्या देवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *