दिव्य हिमाचल के मंच से निकली मिस हिमाचल- 2016 के टॉप ट्वेंटी में शामिल रही जीनिया शर्मा ने चंडीगढ़ में आयोजित मिस नार्थ इंडिया में सेकंड रनर अपर का खि़ताब जीताl Ref.20D
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जनवरी को जिला चंबा के मॉडल कॉलेज लिल्ह कोठी का ऑन लाइन शिलान्यास करेंगे। केंद्र ने इसके लिए 12 करोड़ का बजट जारी किया है। 50 एकड़ भूमि में मॉडल कॉलेज का परिसर बनाया जाएगा। Ref.20A
हिमाचल के तीन शहर ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जल्द ही गैस पाइपलाइन से जुड़ेंगे। ऊना पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) से जुड़ने वाला प्रदेश का पहला शहर होगाl Ref.20A