National & world Current Affairs

20-नवंबर-2018

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 नवंबर को प्रतिष्ठित स्टैंडर्ड और कलर्स पुरस्कार से क्रमश: 118 हेलीकॉप्टर इकाई और एयर डिफेंस कॉलेज (एडीसी) को सम्मानित करेंगे। देश के अति महत्वपूर्ण लोगों को लाने ले जाने के लिए सन 1971 में 118 हेलीकॉप्टर यूनिट इकाई का गठन किया गया था। Ref.20A

भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार 19 नवंबर को नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा के साथ राजधानी काठमांडू में मुलाकात की। Ref.20A

लिउ नाम की लेखिका को अन्हुई प्रांत की एक अदालत ने पिछले महीने ‘अश्लील सामग्री’ लिखने और उसे बेचने पर जेल भेजा। ‘ऑक्युपेशन’ नाम का उपन्यास ‘पुरुषों के समलैंगिक संबंधों पर आधारित है, जिसमें उत्पीड़न समेत घटिया सेक्शुअल एक्ट्स के बारे में लिखा गया है।’ Ref.20A

वियतनाम की तीन दिवसीय यात्रा पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आज नेशनल असेंबली हाउस की अध्यक्ष गुयेन थी किम नगन ने स्वागत किया।  Ref.20A

एपल सीईओ – टिम कुक

मालदीव की नई सरकार ने चीन के साथ मुक्त व्यापार करार (एफटीए) को ‘बड़ी गलती’ बताते हुए इससे बाहर निकलने का फैसला किया है।  Ref.20A

क्यू स्पोर्ट्स में भारतीय दिग्गज पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में अपना 21वां विश्व खिताब जीता।  Ref.20A

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत की नंबर एक शूटर अंजुम मोदगिल ने 62वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता।  Ref.20A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *