उभरते उद्यमियों और कंपनियों यानी स्टार्ट-अप को बेहतर कारोबारी माहौल मुहैया कराने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस वर्ष गुजरात अब्बल रहा है। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआइपीपी) द्वारा जारी 27 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों की इस सूची में गुजरात ने सभी मानकों पर स्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन किया है। डीआइपीपी द्वारा जारी इस सूची में गुजरात के बाद कर्नाटक, केरल, ओडिशा और राजस्थान को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले चार राज्यों में शामिल किया गया है। Ref.20J
10 मार्च 1959 को चीन ने तिब्बत पर कब्जा कर लिया और धर्मगुरू दलाई लामा को निर्वासित किया गया। दलाई लामा सहित लाखों तिब्बतियों को भारत ने शरण दी। उत्तरी छत्तीसगढ़ की पहाड़ियों में भी तिब्बती शरणार्थी कैंप बनाए गए। मैनपाठ में बसे तिब्बती अपने साथ एक खास तरह के बीज लेकर आए थे। यह थे टाऊ के बीज। इन दिनों जशपुर जिले के पंडरापाठ की पहाड़ियों में टाऊ की फसल लहलहा रही है। Ref.20J